Diwali 2024 Date : कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर ? ये हैं सही दिन

Pankaj Pandey

रामायण के अनुसार भगवान राम रावण का वध करके पुष्पक विमान से जब अयोध्या पहुंचे तो अयोध्या वासियों ने दीप और मिठाइयां बात कर अपनी खुशी को जाहिर किया है इसी के उपलक्ष में दीपावली मनाई जाती है। 


Diwali 2024 Date: कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर ? ये हैं सही दिन

तब से यह परंपरा शुरू हो गई और इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जाने लगा वैसे तो हर साल अमावस्या के उदय तिथि दीपावली पर्व को बनाना चाहिए तो आईए जानते हैं कि इस बार 31 अक्टूबर को या 1 नवंबर को दीपावली माननी चाहिए। 


Diwali 2024 को लेकर पंडितों की क्या है राय ?


वैसे साल 2024 में दीपावली को लेकर बहुत सारे तरक चल रहे हैं कुछ ज्योतिष शास्त्र और विद्वानों के बीच मतभेद हो चुके हैं क्योंकि इस बार दीपावली की जो तिथि है वह दो दिनों तक रहेगी अब इसको लेकर सन्देह बना हुआ है आमजन मानस में कि आखिरकार साल 2024 की दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या 1 नवंबर को तो हम आपको बताते हैं 


👉 बहराइच कांड में रामगोपाल मिश्रा के परिवार योगी ने क्या-क्या दिया


दोनों पक्षों के बारे में की आखिर दीपावली किस दिन मनाई जाएगी। 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कब मनाई जाएगी साल 2024 की दीपावली ?


भारत में ज्योतिष और पंचांग के अनुसार दीपावली या कोई भी हिंदू धर्म का त्यौहार मनाया जाता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 मिनट से 1 नवंबर के शाम 6:16 मिनट तक रहेगा। 


👉 Aayushman card Yojana : आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ! जानिए आवेदन कैसे करें


इसी वजह से संपूर्ण भारत समेत विदेश में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग दुविधा में फंसे हैं कि साल 2024 की दीपावली 31 को या 1 नवंबर को माननी चाहिए।


2024 की दीपावली पंडितों के अनुसार के दिन माननी चाहिए ?


Diwali 2024 को लेकर जो दुविधा चल रही है उसको लेकर पंडितों में भी दुविधा है जिसमें दो मत सामने आए हैं कुछ पंडितों का मानना है कि अमावस्या के उदय तिथि में दिवाली माननी चाहिए और कुछ पंडितों का मानना है


👉 घर बैठे Aadhar card : जन्म तिथि , मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे


कि अमावस्या की रात को ही दीपावली माननी चाहिए अब ऐसे में ज्यादा पंडितों का मत किया है कि दीपावली 1 नवंबर को माननी चाहिए।


क्या 31 अक्टूबर को दीपावली मना सकते हैं ?


अब बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल चल रहा होगा कि 31 अक्टूबर को Diwal तो पूरे रात को मिलेगी और रात को ही मनाना चाहिए तो यह सवाल पंडितों के भी दिमाग में या ज्योति शास्त्र के गणना करने वाले ज्योतिष आचार्य के मन में भी चल रहा है लेकिन समय की अच्छी से गणना करके ही दीपावली मनाने का सही निष्कर्ष निकल पाएगा।


दीपावली को लेकर क्या है लोगों के मन में संदेह ?


हमने आपको इस पोस्ट में या बताया है कि Diwali 2024 , 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के दिन को लेकर जो दुविधा चल रही है उसमें क्या तर्क दिया जा रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत के हिंदू सनातनी धर्म के विद्वानों का इस पर क्या रुख तय हो पता है और इन दोनों तारीखों में से किस तारीख को लोगों से मनाने की अपील की जाती है।


आशा करते हैं कि आपको हमारी दीपावली से जुड़ी जो समस्या तारीख को लेकर आ रही थी वह दूर हो चुकी यदि आपको Diwali 2024 से जुड़ी किसी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप भी शिक्षक हमारे कॉन्टैक्ट पेज पर जाकर अपनी राय हमें भेज सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(00)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top