Up उपचुनाव में बहुजन बिगड़ेगी अखिलेश यादव की चाल ! जानिए उपचुनाव का हाल

Pankaj Pandey

Up में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है 10 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होने वाले थे जबकि चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन में 9 सीटों का ही ऐलान किया गया 


Up उपचुनाव में बहुजन बिगड़ेगी अखिलेश यादव की चाल ! जानिए उपचुनाव का हाल


मिल्कीपुर सीट का नोटिफिकेशन नहीं आया जिसका चुनाव आयोग ने हवाला दिया कि कोर्ट मैं मामला चल रहा है जिसके चलते मिल्कीपुर सीट का तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया। 


यूपी उपचुनाव कब है और किस दिन नतीजे आएंगे ?


यूपी उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराए जाएंगे और ...


इसका रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा हालांकि चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा समेत समाजवादी पार्टी बहुजन जैसे तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया।


प्रयागराज की फूलपुर बनी भाजपा के लिए नाक का सवाल ?


प्रयागराज की फूलपुर सीट का आंकड़ा कफील दिलचस्प है यूपी विधानसभा 2022 में जब चुनाव हुए थे।


तब भाजपा ने प्रवीण पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था हालांकि चुनाव में प्रवीण पटेल जीते भी वक्त गुजर और साल 2024 में भाजपा ने उन्हें संसदीय का टिकट दे दिया।


इसके बाद प्रवीण पटेल इस सीट से चुनाव जीत गए अब इसी वजह से प्रयागराज की फूलपुर सीट विधानसभा में खाली हो गई। 


Up में दिवाली से पहले ही सरकारी कर्मचारी को मिलेगा बोनस , वेतन , महंगाई भत्ता | जानें पूरी खबर



बहराइच कांड में रामगोपाल मिश्रा के परिवार योगी ने क्या-क्या दिया ...


वही इंडिया गठबंधन इस सीट पर कब्जा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस सीट को बचाने में लगेगी।


क्या है प्रयागराज की फूलपुर सीट का जातिगत आंकड़े ?


प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 4,06,028 कुल मतदाता है जबकि जातिगत आंकड़े से तौले तो ...


  1. पटेल जाति के 70 हजार वोटर्स है
  2. अनुसूचित जाति 75 हजार वोटर्स है
  3. यादव जाति के 60 हजार वोटर्स है
  4. मुस्लिम जाति के 50 हजार वोटर्स है 
  5. ब्राह्मण 45 हजार वोटर्स है 
  6. निषाद जाति के 22 हजार वोटर्स है 
  7. वैश्य जाति के 16 हजार वोटर्स है
  8. क्षत्रिय जाति के 15 हजार वोटर्स है 
  9. अन्य वोटरों की संख्या 50 हजार है

वहीं बीएसपी यूपी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतार सकती है जिसकी वजह से मुस्लिम वह दलित वोटरों में सेंट लगेगी जिसकी वजह से समाजवादी वह कांग्रेस मिलकर भी लड़ती है तो मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(00)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top