गठबंधन नही ठंगबंधन है,बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय यादव का बयान

Pankaj Pandey
बलिया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव  ने इण्डिया गठबंधन को ठगबंधन बताया।




मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित  प्रेस वार्ता करते हुए श्री यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि "भ्रष्टाचार हटाओ" मगर इडीं गठबंधन के नेता कहते हैं कि 

"भ्रष्टाचारियों को बचाओ"।प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है। मोदी जी अपने परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचने की लड़ाई लड़ने की बात करते है ,जिसने देश को लूटा है। उसे लौटाना ही पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है।कहा कि 

ये घोटाले बाजों की बारात है जहां सब देश को लूटना चाहते हैं ।वह  यह भी चाहते हैं कि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा ना हो।आम आदमी पार्टी कहती हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समर्थन में रैली हो रही है। 


कांग्रेस कहती है कि यह किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं बल्कि पूरे गठबंधन की रैली है। कांग्रेस-आम आदमी पार्टी दिल्ली में तो इलू-इलू कर रही है लेकिन पंजाब में 'हम आपके हैं कौन' की बात हो रहा है।

इडीं गठबंधन का प्रमुख सच  बताया कि पश्चिम बंगाल में ममता ने साथ में लड़ने से इनकार कर दिया। बिहार मैं आरजेडी ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए।
कर्नाटक में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़कर सांसद और विधायक भग रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा।इन घमंडिया के काम गिनाते हुए कहा इनका काम है, जितना हो सके लूटो , हर दिन नया झूठ बोलो ,मोदी जी को गाली दो,देश को बदनाम करो , हिन्दू धर्म को बदनाम करो ,

कहा कि जब जांच एजेंसिया  नोटिस देती है तो वह  इग्नोर करते हैं, 

 कार्रवाई हो तो कोर्ट पहुंचों ,कोर्ट भी फटकार लगाए तो विक्टिम कार्ड खेलो,देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ,जनता को गुमराह करो,जोर-जोर से बोलो, सारे कर इकट्ठे हो जाओ,छाती पीट-पीट कर बोलो कि 

"भ्रष्टाचार बचाओ"


इस टोली को देखिये तो पता चलेगा कि जो भ्रष्टाचारी हैं,जो भ्रष्टाचार के मामले में या तो जेल में हैं या बेल पर हैं,वे 'भ्रष्टाचार बचाओ' रैली निकाल रहे हैं।आज आतंकवादी कह रहे हैं मोदी हटाओ पाकिस्तान चाह रहा हैं 


मोदी हटाओ ,भ्रष्टाचारी कह रहे हैं मोदी हटाओ,और देशवासी कह रहे है मोदी लाओ।इस मौके पर जिला मिडिया प्रभारी पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(00)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top