बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिलने की इच्छा जताई थी। भाजपा विधायक ने रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को लेकर लखनऊ सीएम आवास पहुंचे जहां पर सीएम ने परिवार के साथ बैठकर उनके दुख दर्द में शामिल हुए और कम में आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से परिवार के साथ की तस्वीर को साझा किया गया और लिखा की
जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना @UPGovt की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा "
रामगोपाल मिश्रा के परिवार से कौन-कौन मिलने गया था ?
रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा व पिता कैलाशनाथ मिश्रा मां मुन्नी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की , कम में प्रकरण को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
रामगोपाल मिश्रा के परिवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने क्या दिया ?
रामगोपाल मिश्रा का परिवार कुछ बोलने लायक तो नहीं था लेकिन मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान रामगोपाल मिश्रा के चचेरे भाई कृष्ण मिश्रा ने बताया कि कम से मिलकर हम संतुष्ट हैं
फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से हमें हर संभव मदद का शासन मिला है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी 10 लख रुपए और एक नौकरी के साथ ही आयुष्मान कार्ड और आवास मिलेगा।
हालांकि इस दौरान मीडिया ने पूछा कि आप इसे संतुष्ट हैं तो परिवार की तरफ से सीएम के व्यवहार को लेकर संतुष्टता जताई गई।
घर बैठे फ्री में बनवा सकते हैं BPL Ration Card | बेहद आसान तरीका
बहराइच में हुआ क्या था ?
दर्शन आपको यह भी बताते चले की रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई इस दौरान रामगोपाल मिश्रा उम्र 22 वर्ष पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद पथराव आगजनी जमकर हुई अलग इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं।