बलिया वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर बीते दिनों भाजपा के नीरज शेखर की तरफ से पहल की गई थी रेलवे के अश्वनी वैष्णव से मिलकर उनसे बलिया के लिए कई विशेष ट्रेन वह बंदे भारत ट्रेन की पेशकश की गई थी।
![]() |
लखनऊ से छपरा जाने वाली वंदे भारत बलिया में कितने बजे रुकेगी |
बलिया से विशेष ट्रेन चलाई जाए ताकि बलिया के लोगों के लिए कम समय में कहीं आ जा सके जिससे उन्हें सफर में राहत मिल सके जिसका इंतजार बलिया वालों को ज्यादा दिनों तक नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन ?
भारतीय रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें छपरा से लखनऊ के लिए वंदे भारत की घोषणा की गई है बैरहल अभी यह ट्रेन विशेष त्योहारों को लेकर चलाई जाएगी लेकिन आने वाले कुछ महीनो में रोजाना शुरू हो जाएंगे।
कहां से कहां तक चलेगी वंदे भारत ?
भारतीय रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छपरा से लखनऊ के बीच बंदे भारत ट्रेन चलेगी जिसमें " छपरा सुरेमनपुर बलिया गाजीपुर वाराणसी " होते हुए या ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी।
छपरा से लखनऊ वंदे भारत की समय सारणी ?
भारतीय रेलवे के अनुसार दी गई जानकारी के हिसाब से छपरा
- लखनऊ वंदे भारत रात 11:00 बजे छपरा से खोली जाएगी जो बलिया होते हुए लखनऊ सुबह 6:00 बजे पहुंचेगी ?
- ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन शाम 4:05 बजे, वाराणसी जंक्शन शाम 6:20 बजे, गाज़ीपुर सिटी रात 8:23 बजे, और बलिया रात 8:55 बजे पहुंचती है.
- वही लखनऊ से छपरा जाने के लिए दोपहर 2:15 पर लखनऊ से रवाना होगी जो छपरा रात में 9:30 पर पहुंचेगी।
लखनऊ से छपरा के बीच कितना है किराया वंदे भारत ट्रेन का ?
अभी फिलहाल वंदे भारत ट्रेन लखनउ से चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:15 मिनट पर चलेगी। अभी त्योहारों को देखते हुए। यह ट्रेन घोषित की गई है आने वाले समय में या ट्रेन अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक रोजाना या साप्ताहिक के तौर पर शुरू की जाती है।