लखनऊ से छपरा जाने वाली वंदे भारत बलिया में कितने बजे रुकेगी

Pankaj Pandey

बलिया वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर बीते दिनों भाजपा के नीरज शेखर की तरफ से पहल की गई थी रेलवे के अश्वनी वैष्णव से मिलकर उनसे बलिया के लिए कई विशेष ट्रेन वह बंदे भारत ट्रेन की पेशकश की गई थी। 


लखनऊ से छपरा जाने वाली वंदे भारत बलिया में कितने बजे रुकेगी


बलिया से विशेष ट्रेन चलाई जाए ताकि बलिया के लोगों के लिए कम समय में कहीं आ जा सके जिससे उन्हें सफर में राहत मिल सके जिसका इंतजार बलिया वालों को ज्यादा दिनों तक नहीं करना पड़ेगा।


रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन ?


भारतीय रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें छपरा से लखनऊ के लिए वंदे भारत की घोषणा की गई है बैरहल अभी यह ट्रेन विशेष त्योहारों को लेकर चलाई जाएगी लेकिन आने वाले कुछ महीनो में रोजाना शुरू हो जाएंगे।


कहां से कहां तक चलेगी वंदे भारत ?


भारतीय रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छपरा से लखनऊ के बीच बंदे भारत ट्रेन चलेगी जिसमें " छपरा सुरेमनपुर बलिया गाजीपुर वाराणसी " होते हुए या ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी। 




छपरा से लखनऊ वंदे भारत की समय सारणी ?


भारतीय रेलवे के अनुसार दी गई जानकारी के हिसाब से छपरा 

  • लखनऊ वंदे भारत रात 11:00 बजे छपरा से खोली जाएगी जो बलिया होते हुए लखनऊ सुबह 6:00 बजे पहुंचेगी ?
  • ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन शाम 4:05 बजे, वाराणसी जंक्शन शाम 6:20 बजे, गाज़ीपुर सिटी रात 8:23 बजे, और बलिया रात 8:55 बजे पहुंचती है. 
  • वही लखनऊ से छपरा जाने के लिए दोपहर 2:15 पर लखनऊ से रवाना होगी जो छपरा रात में 9:30 पर पहुंचेगी।

लखनऊ से छपरा के बीच कितना है किराया वंदे भारत ट्रेन का ?


रेलवे के अनुसार जारी टिकटों के हिसाब से न्यूनतम किरया ₹180 से ₹1735 है यह आपके दुरी पर निर्भर करेगा। आप रेलवे के ऐप के माध्यम से अपने नजदीकी स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


अभी फिलहाल वंदे भारत ट्रेन लखनउ से चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:15 मिनट पर चलेगी। अभी त्योहारों को देखते हुए। यह ट्रेन घोषित की गई है आने वाले समय में या ट्रेन अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक रोजाना या साप्ताहिक के तौर पर शुरू की जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(00)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top