फर्जी मुकदमे पर भड़के नीरज सिंह गुड्डू आर पार की होगी लड़ाई

Pankaj Pandey

बलिया के राजागांव खरौनी में हुए रावण दहन के दौरान मारपीट मामले में सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू पर मुकदमा दर्ज हुआ है जिस पर आज नीरज सिंह गुड्डू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी की यह मुकदमा जो मेरे ऊपर लिखा गया है। 


Niraj Singh Guddu


वह बे-बुनियाद है मैंने मंच से पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं का जिक्र किया था कि इतने लोगों को व्यवस्थित ढंग से पुलिस प्रशासन संभाल रही है काबिले तारीफ है। 

घर बैठे फ्री में बनवा सकते हैं BPL Ration Card | बेहद आसान तरीका

जब कार्यक्रम के आयोजकों से अनुमति लेकर मैं वहां से निकल गया मेरा अगर एक भी वीडियो या फोटो हो मारपीट के दौरान मां से नीचे का तो मुझे सूली पर लटका दीजिएगा।


कैसे भड़क था पूरा मामला ?


यह सवाल सबके मन में उठ रहा है कि आखिर बलिया में रावण दहन के दौरान कैसे लड़ाई शुरू हो गई तो नीरज सिंह गुड्डू के अनुसार डीजे बजाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी।


जिसका पता उन्हें बाद में चला उनके अनुसार क्षेत्रीय विधायिका के साथ के राजू नाम का जिक्र किया है जो डीजे को तेज आवाज में बजवाने लगे। इसके बाद मामला बढ़ गया और झगड़ा तक की नौबत आ गई...


क्षेत्रीय विधायिका पर लगाए गंभीर आरोप ?


वही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीरज सिंह गुड्डू ने बाहर देख वर्तमान विधायिका केतकी सिंह पर बिना नाम लिए ही निशान सदा कहा कि यह मुकदमा क्षेत्रीय विधायिका ने कराया है। मुझे बाद में पता चला कि दो तहरीर लिखी गई पहले तारीख में मेरा नाम नहीं था लेकिन मेरा नाम राजनीतिक द्वेष के अंतर्गत लिखा गया है। 


घर बैठे फ्री में बनवा सकते हैं BPL Ration Card | बेहद आसान तरीका


राम राज्य को लेकर क्या बोले नीरज सिंह गुड्डू ?


राम राज्य पर सवाल उठाते हुए नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि यह कैसा रामराज है जहां रावण का दहन भी पुलिस कर रही है शर्म आनी चाहिए सरकार को ...


अब क्या करेंगे नीरज सिंह गुड्डू ?


नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि अब अपने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं से इस विषय पर चर्चा करके आगे की रणनीति तय होगी और सड़क से लेकर सदन तक हम लोग संघर्ष करेंगे।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(00)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top