उत्तर प्रदेश का पावर कॉरपोरेशन यानी कि यूपीपीसीएल ( UPPCL ) अपने ग्राहकों को दिवाली और धनतेरस पर बड़ी छूट देने वाला है दरअसल आपको बताते चले की जीएसटी ( GST ) में कटौती की गई है।
जिसका सीधा असर बिजली कनेक्शन लेने वाले या ले चुके लोगों पर होगा। जिसमें विभाग के कार्यों में भी बढ़ोतरी पहले के मुकाबले देखने को मिलेगी।
योगी सरकार ने बिजली विभाग को लेकर क्या छूट दी है ?
योगी सरकार ने बिजली विभाग को लेकर जारी आंकड़ों के अनुसार 17 कामों को लेकर जो 18% निर्धारित जीएसटी ( GST ) में छूट दे दिया है। जिससे ₹872 पर लगने वाला मीटर चार्ज अब नहीं लगेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के योगी सरकार उपभोक्ताओं को और भी बड़ी छूट देने जा रहा है। इस फैसले से बिजली बिलो में भी कमी देखने को मिलेगी।
👉 यह भी पढ़े - आज का राशिफल | 25 October | जानिए किन राशियों की बदले की किस्मत ! किसे रहना होगा सावधान
वैसे दीपावली पर प्राइवेट कंपनियां तो " ऑफर पर ऑफर " और भारी भरकम छूट पर छूट देती है लेकिन अब इसी रास्ते पर सरकार भी आपके बजट पर खास ध्यान दे रही है। जिससे कि आपके घरेलु खर्च में कमी आ सके। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।
यूपी के किन लोगों को मिलेगा ! सीएम योगी के इस फैसले का फायदा ?
आपको बताते चले की योगी सरकार की फैसले का सीधा असर बिजली के नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा। जो 872 रुपए का मीटर चार्ज लगता था अब वह नहीं लगेगा इसके अलावा 17 और कामों पर भी नहीं लगेगा जिससे कि आने वाले दिनो में बिजली बिल में भी कमी देखने को मिलेगी।
👉 यह भी पढ़े - UP Ration Cards : बलिया में 14 हजार अपात्र राशन कार्ड हुए निरस्त
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी वैसे योगी सरकार के फैसले को लेकर आपकी क्या राय है आप हमें सोशल मीडिया पर जुड़कर बता सकते हैं।