बलिया मे पहले चरण में ही 14 हजार राशन कार्ड धारकों पर विभाग ने कैंची चलाई है बताया जा रहा है...
कि प्रथम विभागीय जांच में यह सभी राशन कार्ड धारक अपात्र घोषित हुए हैं जिसके चलते इन सभी लोगों के राशन कार्ड को काट दिया गया है।
![]() |
UP Ration Cards : बलिया में 14 हजार अपात्र राशन कार्ड हुए निरस्त |
वही दूसरे चरण की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है जिसके अंतर्गत आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर अपात्र कार्ड धारकों के कार्ड कट जाएंगे जिसको लेकर शासन द्वारा लोगों को चिन्हित किया जा रहा है कि वह राशन कार्ड के मानकों के अंतर्गत आते हैं या नहीं।
👉 यह भी पढ़े - Diwali 2024 Date : कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर ? ये हैं सही दिन
राशन कार्ड अपात्र की कैसे हो रहे है चिन्हित ?
इसके लिए विभाग में बकायदे शासन के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप है जिसके अंतर्गत एसडीएम , ईओ और बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें लोगों को वह चिन्हित करके अपनी रिपोर्ट डीएसओ को सौंपेगे जिसके बाद द्वितीय चरण के राशन कार्ड कट जाएंगे।
कितने राशन कार्ड धारक है ?
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 5,65,489 राशन कार्ड और 24,76,478 लाभार्थी है। और इनमें पात्र गृहस्थी के राशन कार्डों की संख्या 4,63,821 हैं
जबकि 21,36,631 लाभार्थी है और वही अंतोदय कार्ड धारकों की बात कर तो इस वक्त जिले में 101668 राशन कार्ड मौजूद है जबकि 3,39,847 लाभार्थी है।
बलिया जिला अधिकारी का राशन कार्ड को लेकर क्या है निर्देश ?
जिला अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अंतोदय और पात्र गृहस्थी वाले राशन कार्डो का सत्यापन पूर्ण किया जाए जिससे यह पता चल पाए की कौन-कौन इसके लाभार्थी है।
वैसे समय-समय पर प्रशासन को शिकायतें मिलती रहती है जिसको लेकर विभाग सत्यापन करा रहा है।
कौन-कौन ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड कट जाएगा ?
इसको लेकर आपकी चिंताएं होंगी की आखिरी इसका मानक तय कैसे होगा की कौन-कौन लोगों के राशन कार्ड काटेंगे अभी मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि विभाग नगरीय व ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाएगा।
- जिसके अंतर्गत आयकरदाता
- चार पहिया वाहन
- ट्रैक्टर व हार्वेस्टर
- एसी ( AC )
- 5 केवी या उससे ऊपर का जनरेटर
- 5 एकड़ से ऊपर सिंचित भूमि
ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि 2 लाख से ऊपर परिवार की आय नहीं होनी चाहिए।
और अंत में कहां के ऐसे परिवार के सदस्य जिनके पास लाइसेंसिक एक या एक अधिक शस्त्र है उन परिवारों को राशन कार्ड की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा वे लोग अपात्र हैं।
अंतोदय कार्ड धारकों का कैसे होगा मानक तय जानिए ! कौन लोग आएंगे इसके दायरे में ?
अंतोदय कार्ड धारकों के भी मानक विभाग द्वारा तय कर दिए गए हैं जिसके अंतर्गत सिर्फ इन मांगों को पूर्ति करने वाले लोग ही इस श्रेणी के अंतर्गत आऐंगे।
तो वही लोग अंतोदय की सूची में रहेंगे अन्यथा उनके भी राशन कार्ड कट जाएंगे।
तो चलिए आपको हम बताते हैं कि आपके पास क्या नहीं होना चाहिए नहीं तो आपका राशन कार्ड कट जाएगा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार ऐसे परिवार ...
- जिनके पास अपना खुद का जमीन ना हो
- पक्का मकान ना हो
- ना खुद का कोई व्यवसाय हो
- मुर्गी पालन और गऊपालन ना हो
- सरकार द्वारा कोई वित्तीय सहायता न प्राप्त होती हो विद्युत कनेक्शन ना हो
- परिवार की मुखिया विधवा हो
- लगातार बीमार ग्रस्त व्यक्ति
- विकलांग
- 60 वर्ष से या उससे अधिक के व्यक्ति हो
- जिनकी जीविका का कोई निश्चित साधन ना हो सामाजिक तौर पर कोई सहारा ना हो
ऐसे लोग अंतोदय कार्ड धारकों की लिस्ट में शामिल होंगे। आशा करते हैं। कि आपको राशन कार्ड से जुड़ी सभी शंकाएं दूर हो चुकी होगी
यह भी पढ़े 👉 घर बैठे फ्री में बनवा सकते हैं BPL Ration Card | बेहद आसान तरीका
यदि आपके मन में कोई सवाल या कोई सुझाव चल रहा हो तो आप हमें कांटेक्ट अस पेज पर जाकर हमें अपना राय भेज सकते हैं।