फर्जी खबरों को लेकर Social Media कंपनियों पर : अब लगेगी लगाम | जानिए पूरी खबर

Pankaj Pandey

Social Media पर फर्जी खबरों को लेकर भारत सरकार की तरफ से सोशल साइटों से मदद की अपील की गई है। जिसमें कहा गया है कि फर्जी खबरों को तुरंत हटाया जाए। 


Social Media को लेकर क्या है भारत सरकार का रुख ?


Social Media पर भारत सरकार जल्दी बड़ा फैसला ले सकती है फिलहाल सोशल मीडिया को लेकर आईटी IT ने तमाम वह कंटेंट जो फर्जी है उनको हटाने की बात की है इसके बाद खास कर Facebook और X से फर्जी खबरों को हटाने की अपील की है।


फर्जी खबरों को लेकर Social Media कंपनियों लगेगी लगाम | जानिए पूरी खबर


Social Media पर कौन सी फर्जी खबरों को लेकर चिंतित है ?


दर्शल आपको बताते चले कि बीते दिनों भारत के कई हवाई जहाज को धमकी मिली थी जो की जब हवाई जहाज की जांच की जाती थी तो उस जांच में कुछ नहीं मिलता था। जबकि ऐसी खबरें सोशल मीडिया के विभिन्न प्रकारों से सामने आई।


Social Media को इस मामले के बाद सरकार का क्या है रुख ?


बीते दिनों एयरलाइन कंपनियों और सरकार के बीच एक दूसरे से चर्चा की बात सामने आई थी लेकिन आज सोशल मीडिया पर आए मैसेज की खबरों को लेकर सरकार की तरफ से सोशल मीडिया कंपनियों को फर्जी खबर या अफवाह कोई हो तो उसे हटाने को कहा गया।


Social Media पर क्या बन सकता है नया कानून ?


अब आपके जहन में सवाल चल रहे होंगे कि आखिरकार आने वाले समय में भारत सरकार क्या सोशल मीडिया को लेकर कोई कानून बना सकती है अभी तक तो इसको लेकर कोई सरकार की तरफ से चर्चा नहीं की गई है लेकिन आय दिन हो रही धमकियों से भारत सरकार को मजबूरन सोशल मीडिया के लिए कानून बनना होगा। जिससे ऐसी खबरों व गतिविधियों पर लगाम लग सके।


आखिरकार भारत सरकार सोशल मीडिया पर क्यों लगाम लगाना चाहती हैं ?


वैसे आपके मन में सवाल तो बहुत सारे चल रहे होंगे कि भारत सरकार आखिरकार सोशल मीडिया पर लगाम क्यों लगाना चाहती हैं। तो इसका मुख्य बातें यह है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें बहुत तेजी से फैलती है।


जिसका नतीजा " माहौल खराब " या किसी और रूप में सामने आता है जिससे कि लोगों को नुकसान पहुंचता है चाहे माहौल खराब किसी और नए रूप हो  लेकिन सोशल मीडिया पर एक ही पक्ष की मन मुताबिक वही खबरें मिलती है। जो वह लोग देखना चाहते हैं। भले ही उसमें सच्चाई ना हों।


तो इसलिए सोशल मीडिया पर लगाम लगने से ऐसे लोगों पर भी लगाम लगेगी जो धड़ल्ले से कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं बीना - जाने सुने कि वह खबर सच है या अफवाह !


सोशल मीडिया पर ज्यादातर अफवाह कहां मिलेगी ?


वैसे हमें बताने की यह जरूर बिल्कुल भी नहीं है कि सोशल मीडिया पर अधिकांशत जो खबरें सर्कुलेट की जाती है उनमें सच्चाई ना के बराबर निकलती है जिसकी वजह से लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं।


तो ऐसे में चाहे WhatsApp , Facebook , YouTube Instagram , या X की बात कर तो लोग अपने मन मुताबिक खबरें प्रकाशित करते हैं जबकि उन लोगों को यह पता नहीं होता है कि आखिरकार उस खबर में कितनी सच्चाई है तो ऐसे में इन साइट बहुत तेजी से वह खबरें वायरल हो जाती है। यह मुख्य कारण है। और भी बहुत हैं कुछ हमने आपको बताया।


वैसे आप क्या सोचते हैं कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करनी चाहिए आप हमें सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं और बता सकते हैं।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(00)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top